महेंद्र राजभर का बड़ा बयान, ओपी राजभर को बताया ‘जंगल का बंदर’, कहा- समाज खुद लड़ेगा अपना संघर्ष

मऊ जनपद में समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के आवास पर पहुंचे महेंद्र राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला।

मऊ जनपद में समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के आवास पर पहुंचे महेंद्र राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला। इशारों में उन्होंने ओपी राजभर को “जंगल का बंदर” बताया और कहा कि अब राजभर समाज खुद के लिए नया नेतृत्व तलाश रहा है।

महेंद्र राजभर ने कहा, “जो लोग पेड़ों पर इधर-उधर कूदने का काम करते हैं, वे समाज के लिए कभी स्थिर और मजबूत नेतृत्व नहीं दे सकते। ओपी राजभर ने कभी समाज के असली मुद्दों की आवाज़ नहीं उठाई। कल तक जो खुद को जानवरों का राजा समझते थे, आज वही खुद अकेले पड़ गए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि राजभर समाज अब जागरूक हो गया है और खुद अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा। समाज अब ऐसे नेता को चुनेगा जो वास्तव में उसके हितों की रक्षा करे, न कि सिर्फ सियासी छलांगें लगाए।

महेंद्र राजभर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ओपी राजभर की सियासी दिशा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए यह भी तंज कसा कि समाज अब जंगल के राजा नहीं, ज़मीन से जुड़े नेता की तलाश में है।

राजभर समाज में इस बयान के बाद हलचल बढ़ गई है, और माना जा रहा है कि आगामी चुनावों में इसका असर सुभासपा की स्थिति पर भी दिख सकता है।

Related Articles

Back to top button