Mahoba: झोलाछाप डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, मरीज की हुई मौत, हंगामा

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने डॉक्टर....

Mahoba: उत्तर प्रदेश के महोबा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज और इंजेक्शन लगाए जाने से मौत होने का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजनों ने थाने के बाहर हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

बुखार का इंजेक्शन लगाने के बाद हालत खराब

यह पूरा मामला महोबकंठ थाना व कस्बा क्षेत्र का है. जहां थाना क्षेत्र के रूरी कला गांव के रहने वाले लालदिवान की 35 वर्षीय पत्नी गोमती बीते कई दिनों से आ रहा था. बुखार का इलाज कराने के लिए पति लालदिवान के साथ महिला महोबकंठ कस्बा स्थित एक अस्पताल पहुंची. जहां झोलाछाप डॉक्टर के बुखार का इंजेक्शन लगाने के बाद ही अचानक गोमती की हालत बिगड़ गई. गोमती को अचेत होता देख आनन फानन में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अपनी निजी कार से उसे परिवार के मना करने के बावजूद भी झांसी ले जाया गया. झांसी पहुंचने के बाद बिना भर्ती किए डॉक्टर द्वारा उसे मृत बता इलाज करने से साफ मना कर दिया गया.

महिला की मौत से कोहराम

महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. तो वहीं वापस पहुंचे परिजनों ने हाईवे में जाम लगा नामजद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिवारीजनों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया और नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button