
Maidaan Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. लंबे समय से ये फिल्म रिलीज के लिए तरस रही थी. अब इस फिल्म का शानदार ट्रेलर सामने आ गया है.
मैदान के ट्रेलर को देखकर लोगों के अंदर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है.ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.ट्रेलर के शुरुआत में ही अजय देवगन दमदार डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रहे है.अजय देवगन फुटबॉल खेलने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं.और फुटबॉल के भविष्य पर अपनी बात रखते हुए मिल रहे है.
‘मैदान की कहानी’
फिल्म मैदान की स्टोरी की बात करें तो साल 1952 से 1962 तक के समय की कहानी को दिखाया गया है, जिसे खेल जगत में भारतीय फुटबॉल का गोल्डेन एरा माना जाता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय फुटबॉल कोलकाता के मैदानों से उभरी और कोच सैयद अब्दुल रहीम के कड़े संघर्ष के बाद भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में कई स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में अजय देवगन पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ एक्ट्रेस प्रियामणि भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म भारतीय फुटबॉल जगत की उस सच्ची कहानी को दिखाता है.खैर ये फिल्म सिनेमा प्रेमियों को कितनी पसंद आती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.








