Mainpuri By Election: आज सैफई पहुंचेंगे अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव पहले से मौजूद, उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे !

उत्तर प्रदेश में तीन जगहों पर उपचुनाव होने हैं। जिसमें से मैनपुरी में लोकसभा चुनाव हैं जिसके लिए डिंपल यादव का नाम समाजवादी पार्टी की तरफ से...

उत्तर प्रदेश में तीन जगहों पर उपचुनाव होने हैं। जिसमें से मैनपुरी में लोकसभा चुनाव हैं जिसके लिए डिंपल यादव का नाम समाजवादी पार्टी की तरफ से घोषित कर दिया गया हैं। जबकि भाजपा अभी प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन कर रही हैं। मैनपुरी सीट को लेकर भाजपा और सपा दोनों में टक्कर होगी।

मैनपुरी उपचुनाव से पहले रविवार को अखिलेश यादव सैफई पहुंचेंगे। जबकि चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव सैफई पहुँच गए हैं। जहाँ वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रदेश में तीन जगहों पर उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए सपा नौर भाजपा दोंनो ही पार्टियां अपनी तरफ से पूरी तरफ तैयारियों में लगी हुई हैं। भाजपा में प्रत्याशियों के नाम को लेकर बैठक की जा रही हैं। वहीं सपा भी तैयारियों में जुटी हैं।

अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी मैनपुरी और रामपुर के उपचनाव को लेकर खास अलर्ट हैं। हालाँकि रामपुर चुनाव के लिए अभी प्रत्याशी के नाम को सपा से कोई बात सामने नहीं आयी हैं। कहा जा रहा हैं वहां का प्रत्याशी आजम खान निश्चित करेंगे।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डिंपल यादव के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया गया हैं। सोमवार को वे सैफई पहुंचेंगी और इसके बाद सोमवार को ही या मंगलवार को नामांकन कर सकती हैं। हालाँकि अभी तक उनके नामांकन की तारीख कंफर्म नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV