
इटावा. मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। मैनपुरी उपचुनाव को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भारत समाचार से बातचीत के दौरान कई बड़े खुलासे किये हैं। रामगोपाल यादव ने बहू डिंपल यादव की जीत का ऐलान किया। उन्होने कहा शिवपाल यादव पहले दिन से हमारे साथ हैं और भविष्य में भी साथ रहेंगे।
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को भारत समाचार से खास बातचीत की है। रामगोपाल यादव ने कहा मैनपुरी नेताजी की है, ‘मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। डिम्पल यादव की बड़ी जीत होगी। बीजेपी के मंत्रियो के पास कोई काम नहीं है। सब काम CM के पास है, इसीलिए इनके मंत्री घूम रहे हैं। बीजेपी के मंत्री कोई काम नहीं करवा सकते।
शिवपाल से पूछ कर ही डिम्पल उम्मीदवार बनीं
रामगोपाल यादव ने कहा शिवपाल यादव पहले दिन से साथ थे। शिवपाल से पूछ कर ही डिम्पल उम्मीदवार बनीं हैं। मैंने पहले ही कहा था परिवार एक है। शिवपाल साथ थे और भविष्य में भी साथ रहेंगे। बता दें, बता दें, अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मुलाकात के बाद चाचा शिवपाल यादव ने सपा के समर्थन का ऐलान करते हुए बहू डिंपल यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की है।









