Mainpuri Crime News : मंदिर में पूजा कर रही युवती को तथाकथित प्रेमी ने मारी गोलियां, हालत गंभीर

Mainpuri Firing Incident. शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मंदिर में पूजा कर रही एक युवती को उसके तथाकथित प्रेमी ने गोली मार दी। घटना मोहल्ला किला बजरिया स्थित रानी मंदिर की बताई जा रही है। घायल युवती की हालत गंभीर है और उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

मंदिर में घुसकर गेट किया बंद, फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना शनिवार सुबह की है जब मोहल्ला चौथियाना निवासी दिव्यांशी राठौड़ रानी मंदिर में पूजा करने पहुंची थीं। इसी दौरान वहां मोहल्ला किला बजरिया का रहने वाला युवक राहुल दिवाकर भी पहुंचा। आरोपी युवक मंदिर में घुसते ही अंदर से गेट बंद कर लिया और पूजा कर रही दिव्यांशी पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।

स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंची युवती, हालत गंभीर

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सैफई पीजीआई रैफर कर दिया गया है।

एसपी ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी, जांच जारी

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

सवालों के घेरे में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था

इस घटना ने न सिर्फ मोहल्ले में सनसनी फैला दी है, बल्कि मंदिर परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक युवक का खुलेआम अवैध हथियार के साथ मंदिर में घुसना और फिर गोली चलाना law & order पर भी गंभीर सवाल उठाता है।फिलहाल युवती जिंदगी और मौत से जूझ रही है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button