
बीते दो दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रहा है। वहीं किसानों के साथ-साथ अब स्कूली बच्चों के लिए भी बारिश आफत बनने वाली है। दरअसल, 10 सितंबर को मौसम विभाग, लखनऊ की तरफ से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था। इस बीच विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में अब बारिश को देखते हुए मैनपुरी जिला प्रशासन ने 13 सितंबर को स्कूल बंद रहने के आदेश जारी किए हैं।
सभी स्कूल रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने 13 सितंबर शुक्रवार को जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों की कक्षा 1 से 8 तक छुट्टी करने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद सरकारी, गैर सरकारी और परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे।

36 घंटे से ज्यादा समय से हो रही भारी बारिश
आपको बता दें मौसम विभाग ने मैनपुरी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी ने बड़ा आदेश दिया है। वहीं जिले में बीते 36 घंटे से ज्यादा वक्त से लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा फिरोजाबाद में भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेशानुसार 13 सितंबर 2024 को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।










