
मैनपुरी. मैनपुरी की अनदेखी बूढ़ी मां का पीएम मोदी ने हक अदा किया है। एक हफ्ते के भीतर ही सरकार की कई योजनाओं का लाभ बूढ़ी मां को मिला। जो रास्ता कच्चा था, उसे पक्का कर दिया गया। यह पूरा मामला तहसील करहल के गांव टकईया का है।
दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी मां का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो कह रहीं थी, कि मोदी का नमक खाया है उनका हक अदा करेंगे और बीजेपी को वोट देंगे। जिसके बाद 20 फरवरी 2022 को हरदोई में पीएम मोदी ने बूढ़ी मां का जिक्र किया था और कहा था कि जिस मां को मैंने देखा नहीं है उसने कहा कि मोदी का नमक खाया है उस नमक का हक अदा करेंगे।
बता दें, यह वहीं बूढ़ी मां है जिसने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि “मैंने मोदी का नमक खाया है, धोखा नहीं देंगे”। जिसका वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच था, जिसके बाद पीएम मोदी एक चुनावी रैली में वृद्ध महिला के बयान का जिक्र करते हुए आभार जताया था।