महोबा में अवैध ब्लास्टिंग कार्य के दौरान बड़ा हादसा, पहाड़ में विस्फोट से 4 की मौत, 8 मजदूर मलबे में दबे !

उत्तर प्रदेश के जिला महोबा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अवैध खनन के दौरान पहाड़ में विस्फोट से दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे मे चार मजदूरों की मौत और आठ मजदूर की मलबे में दबे होने की आशंका है.

Desk : उत्तर प्रदेश के जिला महोबा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अवैध खनन के दौरान पहाड़ में विस्फोट से दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे मे चार मजदूरों की मौत और आठ मजदूर की मलबे में दबे होने की आशंका है. यह पूरी घटना महोबा जिला में कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास की है.

आपको बता दें कि आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीमें रेस्क्यू कार्य में लगी हैं. खनिज अधिकारी आरबी सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महोबा में अवैध ब्लास्टिंग का खेल लंबे समय से चल रहा है.

ऐसे में महोबा की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. असमय काल-कवलित लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है. और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है. राहत, बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. और घायल लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button