केरल के एक मंदिर में बड़ा हादसा, आतिशबाजी के दौरान 150 लोग जख्मी, 8 की हालत गंभीर

150 लोग घायल हो गए.इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात नीलेश्वरम के पास हुआ.

केरल- केरल में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया है और बहुत से लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. दरअसल, केरल के कासरगोड स्थित एक मंदिर में कार्यक्रम में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. आतिशबाजी की वजह से भीषण आग लग गई.आग लगने से करीब 150 लोग घायल हो गए.इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात नीलेश्वरम के पास हुआ.

बता दें कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया. चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास एक स्टोर में पटाखे रखे थे. उसमें अचानक से आग लग गई, जिस कारण यह हादसा हुआ.

इस घटना में घायल हुई एक युवती ने बताया कि चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरते ही सब लोग भागने लगे.उसने कहा कि मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आईं, लेकिन मेरी बहन सुरक्षित बच गई.

Related Articles

Back to top button