
पुणे– पुणे में बड़ा हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार डंपर ने कई लोगों को एक साथ कुचल दिया.दरअसल, तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को एक साथ कुचल दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल है. इनमें से एक की उम्र 1 साल और दूसरे की उम्र 2 साल के करीब है. बता दें कि एक्सीडेंट वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुआ. डंपर चलाने वाला ड्राइवर नशे में था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में पुलिस की ओर से भी जानकारी दी गई है. पुलिस ने बताया कि फुटपाथ पर करीब 12 मजदूर सो रहे थे. चश्मदीदों ने बताया कि डंपर तेज रफ्तार में था. वह सो रहे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया.इसके बाद घायल मजदूर चिल्लाने लगे.हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.









