किच्छा में New Year पर बड़ा हादसा,Thar पलटने से दो युवकों की मौत,एक घायल

उत्तराखंड डेस्क : किच्छा के पुल भट्ट थाना क्षेत्र में न्यू ईयर की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें थार वाहन पलटने से दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले के पुल भट्ट थाना क्षेत्र में रात करीब 1 बजे, थार (संख्या यूके 04 एके 8826) रुद्रपुर से सितारगंज जा रही थी। इसी दौरान बरी चौकी के निकट वाहन अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गया। थार के पलटने से उसमें सवार तीन युवक, सैफ पुत्र इसाक अहमद, जुगलप्रीत सिंह पुत्र वीरेंद्र जीत, और सोहेल पुत्र सरफराज घायल हो गए।

घटना के बाद बरी चौकी पुलिस ने घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सैफ और जुगलप्रीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोहेल को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सैफ और जुगलप्रीत की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा न्यू ईयर की रात के जश्न के दौरान एक बड़ी दुर्घटना के रूप में सामने आया।

Related Articles

Back to top button