
मेरठ : लावड़ कस्बे में दलितों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसएसपी मेरठ ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
📍 मेरठ | लावड़ कांड पर बड़ी कार्रवाई
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 12, 2025
दलितों की पिटाई मामले में SSP ने उठाया सख्त कदम👇
– लावड़ थानेदार नितिन पांडे लाइन हाजिर
– चौकी इंचार्ज इंद्रेश विक्रम सिंह लाइन हाजिर
– दरोगा सुमित गुप्ता और पवन सैनी भी लाइन हाजिर
– इंचौली का सिपाही वसीम भी लाइन भेजा गया
🔴 आरोप — 4 दिन… pic.twitter.com/PWJzbRPByb
मुख्य अपडेट:
➡️ थानेदार नितिन पांडे लाइन हाजिर
➡️ लावड़ चौकी इंचार्ज इंद्रेश विक्रम सिंह पर भी कार्रवाई
➡️ दरोगा सुमित गुप्ता और पवन सैनी को भी लाइन भेजा गया
➡️ इंचौली थाना क्षेत्र का सिपाही वसीम भी लाइन हाजिर
➡️ चार दिन पहले दलित परिवार के घर में घुसकर हुई थी मारपीट
➡️ महिलाओं को खींचकर थाने लाया गया, 3 दलितों को जेल भेजा गया
➡️ घटना का वीडियो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया था पोस्ट
➡️ सपा विधायक अतुल प्रधान ने शनिवार को किया था धरना प्रदर्शन
➡️ एसएसपी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर की कड़ी कार्रवाई
एसएसपी ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की अत्याचारपूर्ण कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।









