Raebreli News: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 15 दिनों के बाद भी DPRO ने नहीं भेजी रिपोर्टयूपी के रायबरेली जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला सुर्खियों में हैं। जन्म प्रमाण पत्रों के फर्जीवाड़े को लेकर सीएमओं ने डीपीआरओ से 2 दिनों के लिए भीतर रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन 15 दिनों के बीत जाने के बाद जिम्मेदार अधिकारी डीपीआरओ ने रिपोर्ट नहीं भेजी है।
प्रशासन लगातार बरत रहा लापरवाही
दरअसल, रायबरेली जिले के सलोन तहसील के अंतर्गत कई गांवों में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया था। जांच में पाकिस्तान, बांग्लादेश से जुड़े होने के बाद मामला और ज्यादा गंभीर हो गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय के महारजिस्ट्रार ने मामले का संज्ञान लिया था। जिसके बाद महानिदेशक डॉक्टर ब्रजेश राठौर ने रिपोर्ट तलब की थी। लेकिन जिला प्रशासन लगातार लापरवाही बरत रहा है। 6 गांवों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक शुरू नहीं कराई गई है।
मिल चुके हैं 19 हजार से ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र
गौरतलब है कि रायबरेली जिले में अब तक 19 हजार से ज्यादा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। मामले को लेकर CMO ने 21 अगस्त को DPRO को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही पर प्रशासन ने नाराजगी भी जाहिर की है। वहीं फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर ATS भी मामले में जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है।