स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, इन जिलों में इन अफसरों की हुई तैनाती

तात्कालिक प्रभाव से प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के अधोलिखित तालिका के स्तम्भ -2 में उल्लिखित चिकित्साधिकारी, जो स्तम्भ-3 में अंकित पद एवं स्थान पर कार्यरत हैं,

तात्कालिक प्रभाव से प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के अधोलिखित तालिका के स्तम्भ -2 में उल्लिखित चिकित्साधिकारी, जो स्तम्भ-3 में अंकित पद एवं स्थान पर कार्यरत हैं, को जनहित/प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत स्तम्भ-4 में अंकित पद एवं स्थान पर एत‌द्वारा तैनात किया जाता हैः-

उपरोक्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध करायेंगे।

संख्या एवं दिनांक तदैव ।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

  1. महालेखाकार (प्रथम), उ०प्र०, प्रयागराज।
  2. महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवायें, उ०प्र०, लखनऊ।
  3. महानिदेशक, परिवार कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ।
  4. महानिदेशक, प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), उ०प्र० शासन।
  5. निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ०प्र०, लखनऊ।
  6. अधिशासी निदेशक, उ०प्र० तकनीकी सहयोग इकाई, लखनऊ को इस अनुरोध
    सहित कि उक्त आदेश को मानव सम्पदा साफ्टवेयर में अपलोड़ कराने का कष्ट करें।
  7. मिशन निदेशक, एन०एच०एम०, उ०प्र०, लखनऊ।
  8. समस्त संबंधित जिलाधिकारी, उ०प्र०।
  9. समस्त संबंधित निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ०प्र०।
  10. समस्त संबंधित मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ०प्र० ।
  11. समस्त संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी, उ०प्र०।
  12. समस्त संबंधित प्रमुख अधीक्षक/अधीक्षिक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षका, मण्डलीय (पुरुष/महिला) चिकित्सालय/जिला (पुरुष/महिला/संयुक्त/अन्य) चिकित्सालय, उ०प्र०।
  13. समस्त संबंधित प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज/स्वशासी राज्य चिकित्सा

Related Articles

Back to top button