ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा,17 से ज्यादा यात्री घायल,बस ड्राइवर की हालत गंभीर

ग्वालियर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतर गई और कच्चे रास्ते पर आकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में 17 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.

ग्वालियर : ग्वालियर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतर गई और कच्चे रास्ते पर आकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में 17 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है.

इस हादसे में बस चालक हुआ गंभीर रूप से घायल,शनिवार सुबह बरैठा स्थित लक्ष्मणगढ़ पुल के नीचे दुर्घटना हुई. बस जयपुर से भिंड के लहार जा रही थी.ड्राइवर पर तेज गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए पुल के पिलर से टकराने का लगा आरोप. पुलिस ने आरोपी बस चालक के विरुद्ध दर्ज किया प्रकरण. घायलों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती. बस चालक की हालत बताई जा रही है गंभीर.

Related Articles

Back to top button