महाठग संजय शेरपुरिया को कोर्ट से मिली जमानत, पिछले साल इस मामले में हुआ था अरेस्ट…

महाठग संजय शेरपुरिया को कोर्ट से जमानत मिल गई है. ईडी के मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट से जमानत मिली. संजय शेरपुरिया को यूपी एसटीएफ (STF) ने पिछले साल अरेस्ट किया था.

महाठग संजय शेरपुरिया को कोर्ट से जमानत मिल गई है. ईडी के मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट से जमानत मिली. संजय शेरपुरिया को यूपी एसटीएफ (STF) ने पिछले साल अरेस्ट किया था. शेरपुरिया पर बड़े पैमाने पर वसूली करने का आरोप है. ईडी के मामलों में मदद के नाम पर मोटी रकम वसूली की और दिल्ली में लुटियन जोन में बंगला कब्जाया था.

आपको बता दें कि ईडी ने अगस्त महीने में चार्जशीट दाखिल की थी. ऐसे में दिल्ली जिला अदालत (District Court) ने महाठग को जमानत पर रिहा कर दी है. महाठग संजय शेरपुरिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की स्थानीय कोर्ट से जमानत दे दी गई है. संजय को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पिछले वर्ष गिरफ्तार किया था.

ऐसे में महाठग संजय शेरपुरिया ने दिल्ली में लुटियन जोन में बंगला कब्जाया. ईडी ने उसके खिलाफ सबूतों के आधार पर अगस्त महीने में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से इस महाठग को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए गए हैं. शेरपुरिया पर आरोप है कि उसने बड़े नेताओं के नाम पर उनसे अपनी कारीबियत दिखाकर बड़े पैमाने पर वसूली की. ईडी के मामलों में मदद करने के नाम पर आरोपियों से मोटी रकम वसूली है.

Related Articles

Back to top button