उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में आज गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जहां गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस की 5 बोगियां पलट गईं है. हादसे में कई ट्रेन यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रेन के कोच डिरेल होने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई है. रेलवे और पुलिस फोर्स मौके पर राहत बचाव में जुटी हुई है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं-
1-गोण्डा – 8957400965
2, लखनऊ – 8957409292
3, सीवान – 9026624251
4. छपरा – 8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950
इस रूट पर चलने वाली ट्रेन का हुआ डायवर्जन
इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। जिसमें 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या- 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
ऐसे में गोंडा ट्रेन हादसे को लेकर हेल्प लाइन नम्बर जारी की गई है….8957409292, 8957400965 हेल्पलाइन नम्बर
आपको बता दें कि सीएम योगी ने गोंडा ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है. राहत कार्य में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश.
ऐसे में ट्रेन हादसे को लेकर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दुःख जताया है. उन्होनें लिखा है कि “जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है”.
गोंडा में बड़ी रेल दुर्घटना हो गई है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पलट गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 4 यात्रियों के मरने की खबर है और काफी यात्री घायल हैं. गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 10 कोच डिरेल, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 10 बोगियां पलटी, हादसे में 4 यात्रियों की मौत, कई यात्री घायल, ट्रेन के कोच डिरेल होने से यात्रियों में अफरातफरी, रेलवे,पुलिस फोर्स मौके पर राहत बचाव में जुटी.
घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है. गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पास ट्रेन डिरेल. 10 बोगियों में से एक कोच ट्रैक से अलग पलटा. सीएम ने राहत बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए. AC कोच के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला गया.
गोंडा में ट्रेन हादसे को लेकर राहत बचाव कार्य जारी, लखनऊ-बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम रवाना, ट्रेन हादसे में राहत बचाव कार्यों में 5 एंबुलेंस लगाई गई, और एंबुलेंस को मौके पर भेजने के लिए आदेश दिए गए. मौके पर डॉक्टर की टीम घायलों का कर रही इलाज, गंभीर घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.