Makar Sankranti 2022: देश में आज भी मनाई जा रही है मकर संक्रांति, जानें इस दिन का महत्व…

देश भर में आज मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा, उल्लास और पंरपरा के अनुसार मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं तड़के सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जन की कामना की। फर्रुखाबाद के पांचालघाट ,ढाईघाट, किलाघाट,सिंग्रि ऋषि घाट कायमगंज में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के लिए सुबह से ही पहुंच गए।

घाटों में उन्होंने पूजा की और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आज त्यौहार के चलते देश भर में स्टेशनों व बस अड्डों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है और आस्था व भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। पुराणों में इस स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके अगर दान किया जाता है तो आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और गंगा में डुबकी लगाने से दस गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।

Related Articles

Back to top button
Live TV