टाइगर-कृति की थ्रिलर फिल्म ‘गणपथ’ ने फैंस को किया निराश, टीजर की लांचिग पर आया बड़ा अपडेट

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' के मेकर्स ने बुधवार को अपनी फिल्म के टीज़र रिलीज की तारीख को पोस्टपोन कर दिया है। पहले, फिल्म का ऑफिशियल टीज़र बुधवार को रिलीज़ होना था..

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न’ के मेकर्स ने बुधवार को अपनी फिल्म के टीज़र रिलीज की तारीख को पोस्टपोन कर दिया है। पहले, फिल्म का ऑफिशियल टीज़र बुधवार को रिलीज़ होना था, लेकिन निर्माताओं ने अब इसकी तारीख़ बदलकर 29 सितंबर कर दी है।

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमसे मिलने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार। क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए कुछ खास। #गणपथ टीज़र 29 सितंबर, 2023 को आ रहा है। इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।” पोस्टर में टाइगर अपनी को-स्टार कृति सेनन के साथ पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं।

आपको बता दे, कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न’ को बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल क्लैश का सामना करने वाली है। दरअसल, मीजान जाफरी, दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और यश दासगुप्ता जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘यारियां 2’ और कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ भी उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

Related Articles

Back to top button