काली स्कार्पियो पर लाल बत्ती लगा रील बनाना पड़ा महंगा, गाडी सीज कर पुलिस ने किया चालान

उत्तर प्रदेश में लाल बत्ती के खिलाफ चल रहे अभियान के बावजूद लाल बत्ती और ब्लैक फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर नियमों की धज्जियाँ उड़ाते कई वीडियो मिल जाते है, ऐसा ही एक वीडियो देवरिया जिले से सामने आया है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है।

देवरिया में युवक को ग्लैमर से भरी इंस्टाग्राम की दुनिया में रील डालने के चक्कर में महंगा हर्जाना भुगतना पड़ा। युवक ने रील के चक्कर में अपनी गाडी पर लाल बत्ती लगा पहले रोड पर खूब उधम काटा फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने गाडी की शिनाख्त कर गाड़ी मालिक शाहिद को गिरफ्तार कर लिया और गाडी को सीज कर गाडी मालिक का चालान कर दिया।

रील बनाने के लिए खरीदा था लाल बत्ती

वीडियो वायरल होने पर जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो को कुछ समय पहले सदर कोतवाली अंतर्गत एक मैरिज हॉल मे शूट किया गया था जिसके बाद गाडी मालिक तक पुलिस को पहुँचने में समय नहीं लगा पुलिस ने फौरन गाड़ी मालिक शाहिद को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि रील बनाने के लिए ही उसने लाल बत्ती को खरीदा था

Related Articles

Back to top button