कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन को मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया संबोधित, पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

रायपुर में आयोजित 85वें कांग्रेस महाधिवेश के अंतिम दिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

लखनऊ- रायपुर में आयोजित 85वें कांग्रेस महाधिवेश के अंतिम दिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए खड़गे ने कहा कि हम ऐसे लोकतंत्र में हैं जहां बोलने की, लिखने की, खाने की आज़ादी खत्म हो गई है.

खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेज दो. मैंने आज तक नहीं देखा कि अधिवेशन चल रहा है और धड़ाधड़ रेड पड़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप किसे डरा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी साहब कहते हैं ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ लेकिन हमारी संपत्ति तो बेच रहे हैं ना! ये पैसा तो आपके दोस्त के पास जा रहा है ना. ये आपका वही दोस्त है जिसकी प्लेन में बैठकर आप शपथ लेने आए थे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने छोटे-छोटे करप्शन रोककर बड़ा करप्शन होने दिया.

Related Articles

Back to top button