78वें स्वतंत्रता दिवस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, एक्स पर पोस्ट कर बोले- आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे…

केंद्र पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, 'विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है. सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है.

दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एआईसीसी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें.

ध्वजारोहण के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग आज ये प्रचार करते हैं कि आज़ादी आसानी से मिल गई थी लेकिन सच ये है कि लाखों लोगों ने कुर्बानी दी और अपना घर छोड़कर भटकते रहे.आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं.वे नफरत फैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी एक पोस्ट करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, ‘विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है. सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है. यह चिंता की बात है कि संवैधानिक संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि अनेकता में एकता बनी रहे. लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार जबरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं.

Related Articles

Back to top button