दिल्ली- आज संसद सत्र का 6वां दिन है. राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है.राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में ना दिशा,ना विजन. राष्ट्रपति ने चुनावी अभिभाषण दिया है. विपक्ष को नजरअंदाज किया गया.
खड़गे ने कहा 5 साल तक डिप्टी स्पीकर का पद खाली है.हम संविधान बचाने के लिए खड़े हैं. लोकतंत्रत में जनता सब पर भारी है.संसद से महापुरुषों की मूर्तियां हटवाईं है. लोकतंत्र में अहंकार नहीं चलता है. हमारा संविधान सबपे भारी है.