दिल्ली- राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान में कहा कि OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले. अनुसूचित जाति की महिलाओं की साक्षरता दर कम है और यही कारण है कि राजनीतिक दलों को कमजोर महिलाओं को चुनने की आदत है और वे उन लोगों को नहीं चुनते जो शिक्षित हैं और लड़ सकती हैं.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पिछड़े, एसटी की महिलाओं को ऐसे मौके नहीं मिलते जो उन्हें मिल रहे हैं, हम ये कह रहे हैं.
#WATCH मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं लेकिन यह व्यापक बयान देना कि सभी पार्टियाँ उन महिलाओं को चुनती हैं जो प्रभावी नहीं हैं, बिल्कुल अस्वीकार्य है। प्रधानमंत्री जी, हम सभी को हमारी पार्टी ने सशक्त… https://t.co/PthFO0oJer pic.twitter.com/3HEBKMtPU4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि वे हमें श्रेय नहीं देते लेकिन मैं उनके ध्यान में लाना चाहता हूं कि महिला आरक्षण विधेयक 2010 में पहले ही पारित हो चुका था लेकिन इसे रोक दिया गया था.
वहीं मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं लेकिन यह व्यापक बयान देना कि सभी पार्टियाँ उन महिलाओं को चुनती हैं जो प्रभावी नहीं हैं, बिल्कुल अस्वीकार्य है.प्रधानमंत्री जी, हम सभी को हमारी पार्टी ने सशक्त बनाया है.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सशक्त महिला हैं.