यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर कसा तंज, कहा- “UPS में ‘यू’ का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न”

बीते शनिवार केंद्रीय कर्माचीरियों के लिए UPS को लागू करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।

शनिवार को मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का ऐलान किया है। ऐसे में अब केंद्र सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने UPS के यू को मोदी सरकार का यू टर्न बताया है।

जनता की शक्ति पीएम की शक्ति पर हावी

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि यूपीएस में ‘यू’ का मतलब है मोदी सरकार का यू टर्न है। इसके अलावा उन्होंने मोदी के तीसरे कार्यकाल में अब तक वापस लिए गए फैसलों को गिनाया। उन्होंने लिखा कि 4 जून के बाद से जनता की शक्ति प्रधानमंत्री की शक्ति के अहंकार पर हावी हो गई है।

निरंकुश सरकार से भारतीय को बचाना है

जनता की शक्ति प्रधानमंत्री पर हावी होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन/ इंडेक्सेशन के संबंध में बजट में रोलबैक, वक्फ बिल को जेपीसी को भेजना, ब्रॉडकास्ट को बिल को वापस लेना और लेटरल एंट्री को रोलबैक को उदाहरण स्वरूप बताया। ऐसे में उन्होंने आगे लिखा कि हम जवबादेही को सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे।

1 अप्रैल 2025 से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम

दरअसल, बीते शनिवार को कैबिनेट ने केंद्रीय कर्माचीरियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। हालांकि यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसके अलावा इस पेंशन स्कीम का मुख्य उद्देश्य कर्चारियों को सुनिश्चित पेंशन, न्यूनतम पेंशन की गारंटी देना है। फिलहाल, कर्मचारी NPS और UPS दोनों में से एक विकल्प को चुन सकती है। वहीं सरकार के मुताबिक पेंशन स्कीम से 23 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button