SIR पर ममता का यू-टर्न, पश्चिम बंगाल में SIR पर लिया बड़ा फैसला

SIR के मुद्दे को लेकर जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तिलमिलाई हुईं थीं। लेकिन अब जो उनका रवैया देखने को मिल रहा है

SIR के मुद्दे को लेकर जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तिलमिलाई हुईं थीं। लेकिन अब जो उनका रवैया देखने को मिल रहा है उसे देखकर साफ यही लगता है कि उन्होंने अपनी ही कही हुई बात से अब मुह मोड़ लिया है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में SIR पर सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था। रैलियों से लेकर पैदल मार्च फुरजोर विरोध किया था लेकिन अब ममता का ही कहना है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं को BLO के साथ जाना चाहिए। इस प्रक्रिया की निगरानी की जाए की कहीं किसी वोटर का नाम डिलीट तो नहीं किया जा रहा।

क्या ममता डरी हुईं हैं ?

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 30 अक्टूबर 2024 को कहा, “ममता बनर्जी की अराजकता बंगाल में अनुच्छेद 356 या राष्ट्रपति शासन लागू करने का कारण बन सकती है। बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से ही खराब है, और केंद्र सरकार के पास राज्य पर दबाव डालने के कई तरीके हैं। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। ममता को यह भी अंदाजा है कि अगर उन्होंने SIR जैसी संवैधानिक प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की, तो केंद्र सरकार इसे संवैधानिक संस्था की अवमानना मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।”

Related Articles

Back to top button