ममता बनर्जी का विमान हवा में टकराने से बचा, टला बड़ा हादसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट ने अपनी सूझ बुझ से बचा लिया. ममता बनर्जी एक निजी विमान से उड़ान में थी तब ऐसी घटना सामने आयी. दरअसल विमान में एक गड़बड़ी आ गयी थी और उनके विमान के सामने एक दूसरा विमान उड़ान के समय आ गया. समय रहते पायलट के सूझ बुझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.इस घटना में ममता के पीठ और सीने में चोट भी लग गई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट ने अपनी सूझ बुझ से बचा लिया. ममता बनर्जी एक निजी विमान से उड़ान में थी तब ऐसी घटना सामने आई. दरअसल विमान में एक गड़बड़ी आ गयी थी और उनके विमान के सामने एक दूसरा विमान उड़ान के समय आ गया. समय रहते पायलट के सूझ बुझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना में ममता के पीठ और सीने में चोट भी लग गई. ममता ने इसकी सूचना दी और प्रदेश सरकार ने विमान में उड़ान की दिक्कत की जानकारी के लिए नागर विमानन निदेशालय से रिपोर्ट तलब की. पश्चिम बंगाल सरकार ने निदेशालय से जानना चाहा कि ममता बनर्जी जिस निजी विमान में थी उसको उड़ान भरने की अनुमति दी गयी थी या नहीं.


बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने वाराणसी गयीं थी जहा से वापसी के दैरान ये घटना हुई है. उन्होंने बताया कि मेरे विमान के सामने एक और विमान अचानक आ गया अगर 10 सेकंड से अधिक की देरी होती तो दोनों विमान टकरा सकते थे. ममता बनर्जी ने इस घटना पर नाराजगी दिखाई है और कहा कि निदेशालय द्वारा जल्द निष्पक्ष जांच कर मामले को सामने लाया जाए. इसके लिए जिम्मेदारों के प्रति जवाबदेही तय हो.


बता दें कि शुक्रवार शाम को ममता बनर्जी को ले जा रही एक चार्टर्ड उड़ान में संचालन के दौरान गतिरोध उत्पन्न हुआ, जिससे विमान अजीब तरीके से हिलने लगा था. पायलट विमान को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारने में कामयाब रहा.

Related Articles

Back to top button