गोरखपुर में चारपाई पर सोए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या…

घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी पास में सो रही थी। उसने बताया कि उसे किसी तरह की आहट नहीं हुई, केवल गोली की आवाज सुनकर पता चला कि पति को गोली लगी है।

गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के गोड़सरी गांव में देर रात चारपाई पर सोए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पीछे से मारी गई गोली
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने मृतक को शरीर के पिछले हिस्से में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी को नहीं लगी भनक
घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी पास में सो रही थी। उसने बताया कि उसे किसी तरह की आहट नहीं हुई, केवल गोली की आवाज सुनकर पता चला कि पति को गोली लगी है।

किसी से नहीं था विवाद
पत्नी ने बताया कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था और उसने किसी को घटनास्थल के पास आते-जाते भी नहीं देखा।


सूचना मिलते ही SSP और SP साउथ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए और हत्या की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button