Mango Festival : आज उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का शुभारंभ, 800 से ज्यादा आम की दिखेंगी वैराइटी

12 से 14 जुलाई तक आम महोत्सव चलेगा.अवध शिल्पग्राम अवध विहार योजना में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का शुभारंभ आज से हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आज 11 बजे शुभारंभ करेंगे. बता दें कि 12 से 14 जुलाई तक आम महोत्सव चलेगा.अवध शिल्पग्राम अवध विहार योजना में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

हर साल की तरह इस साल भी आम महोत्सव में 800 से ज्यादा वैराइटी के आम महोत्सव में प्रदर्शित किए जाएंगे. इसके अलावा तीन दिवसीय कार्यक्रम में आम से बने व्यंजनों और उत्पादों की प्रतियोगिता, आम खाने की प्रतियोगिता के साथ ही कई आजोयन होने वाले है.

इसी के साथ ये भी जानकारी दी गई कि 100 से ज्यादा किसान स्टॉल लगाकर आम की बिक्री करेंगे.जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टॉल और आम की वैरायटी का उत्पादन करने वाले किसान सम्मानित होंगे.और उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गांव व आसपास के इलाके से भी 10 किसानों ने आम भेजे हैं.

Related Articles

Back to top button