मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को लेकर किया बड़ा ट्वीट, कहा- “मेरे पास बीजेपी का सन्देश आया है” पढ़े पूरी खबर!

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की अनियमितताओं के संबंध में हो रही सीबीआई जाँच के बीच उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया...

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की अनियमितताओं के संबंध में हो रही सीबीआई जाँच के बीच उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर एक बड़ा बयान दिया। और भाजपा पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा कि, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI, ED के केस बंद करवा देंगे। …. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।

बतादें कि बीते शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया व अन्य लोगों के 31 स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों के बड़े नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस और ट्वीट के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाया। हालाँकि सीबीआई जाँच में मनीष सिसोदिया के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। लेकिन रविवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को भारत से बाहर न जाने का नोटिस दिया है।

Related Articles

Back to top button