नई दिल्लीः सीबीआई की छापेमारी के बाद आज दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के शिक्षा मॉडल की जमकर तारीफ की। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा कि हमने सीबीआई को हर तरह से मदद की, हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश की जा रही है।
सीबीआई की छापेमारी के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोल। मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी सीबीआई-ईडी का डर दिखाती है। CBI आदेश का पालन कर रही है, हमने सीबीआई को हर तरह से मदद की है। CBI की FIR सूत्रों की खबर के आधार पर है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल देश के लिए गर्व की बात है, अच्छे काम रोकने की कोशिश हो रही। उन्होने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में अच्छे काम की तारीफ हो रही है। शराब नीति पर बात करत हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी से पॉलिसी लागू की है, कोई घोटाला हुआ ही नहीं है।