बजरंग बली का दर्शन कर बोले मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल पर भी बजरंग बली जल्द करेंगे कृपा

सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने बजरंग बली का दर्शन कर अपने, अपनी पार्टी, दिल्ली और देश के लोगों के लिए उनसे आशीर्वाद लिया।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बली के दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी, अपने परिवार, आम आदमी पार्टी और दिल्ली समेत पूरे देश के लोगों के लिए बजरंग बली से आशीर्वाद लिया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे बजरंग बली का मेरे ऊपर आशीर्वाद है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी उनका बहुत आशीर्वाद है और जल्द ही बजरंग बली उन पर भी कृपा करेंगे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमने बजरंग बली का दर्शन कर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी समेत आम आदमी को सहूलियतें देने की राजनीति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इन्होंने मनीष सिसोदिया की जिंदगी के कीमती 17 महीने बर्बाद कर दिए। अरविंद केजरीवाल को भी बिना सबूत के जेल में रखा गया है, वो भी जल्द बाहर आएंगे। वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब-जब आम आदमी पार्टी पर संकट आया है, तब-तब भगवान हनुमान जी ने संकट को हरा है।

कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का दर्शन करने पहुंचे मनीष सिसोदिया के साथ सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज व आतिशी समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्हांने पूजा-अर्चना कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। बजरंग बली का दर्शन करने के उपरांत पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने सबके लिए बजरंग बली के चरणों में प्रार्थना लगाई हैं और बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया हैं। जैसे बजरंग बली जी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी बजरंगबली जी का बहुत आशीर्वाद है और बरजंग बली उनपर भी जल्द कृपा करेंगे।

इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने बजरंग बली का दर्शन कर अपने, अपनी पार्टी, दिल्ली और देश के लोगों के लिए उनसे आशीर्वाद लिया। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत आम आदमी को सहूलियत देने की जो राजनीति शुरू हुई है, हम लोगों ने उसको आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। हम सभी पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। इस देश के लोगों पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। नफरत की राजनीति से इस देश को कुछ हासिल नहीं होगा। बदले की राजनीति से इस देश को कुछ भी हासिल नहीं होगा। इस देश की सत्ता में बैठे लोगों को यह सोचना चाहिए। इन्होंने मनीष सिसोदिया की जिंदगी के कीमती 17 महीने बर्बाद कर दिया। उनके परिवार को मानसिक रूप से 17 महीने तक प्रताड़ित किया और उनको तोड़ने की कोशिश की गई।

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मजबूत परिवार है। हम लोगों की जिंदगी में ऐसे बहुत सारे मौके आए, लेकिन हम टूटे नहीं और आगे भी टूटेंगे नहीं। बल्कि और मजबूती के साथ मिलकर लड़ेंगे। मनीष सिसोदिया के बाहर आने से आम आदमी पार्टी को निश्चित रूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी ताकत मिलेगी। बहुत जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। हमारी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बिना सबूत के उठाकर जेल में रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट से उनको एक मामले में राहत मिल चुकी है, लोअर कोर्ट से राहत मिल गई। इसके बाद सीबीआई का एक झूठा केस बनाकर उनको जेल में रखा गया है। वो भी जल्द बाहर आएंगे।

कनॉट प्लेस स्थिति प्राचीन हनुमान मंदिर का दर्शन करने पहुंचे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पहुंचे ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवान हनुमान संकट मोचन हैं। जब-जब आम आदमी पार्टी पर संकट आया है, भगवान हनुमान जी ने संकट को हरा है। इसलिए आज हम भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं।

Related Articles

Back to top button