झलक दिखला जा के 11वें सीजन की विजेता बनीं बिहार की मनीषा रानी, ट्रॉफी के साथ मिले इतने रुपए

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के 11वां सीजन का फाइनल हो चुका है. शो अब खत्म हो चुका है और विनर के नाम का भी ऐलान हो चुका है.

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के 11वां सीजन का फाइनल हो चुका है. शो अब खत्म हो चुका है और विनर के नाम का भी ऐलान हो चुका है. झलक दिखला जा के 11वें सीजन का खिताब बिहार की मनीषा रानी ने अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि शो के बीच में मनीषा की एंट्री वाइल्ड कार्ड के माध्यम से हुई थी.फाइनल में उनके साथ धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा पहुंचे थे, जिसमें जनता से मिले वोटों के आधार पर मनीषा, शोएब और अद्रिजा ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई.जानकारी के लिए ये भी बता दें कि ये दूसरी बार हैं जब किसी शो को वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी ने जीता हो.

मनीषा रानी को विनर बनने के साथ ट्रॉफी और 30 लाख रुपए मिले है. वहीं उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपए मिले है.साथ ही दोनों को दुबई का एक ट्रिप भी मिला है. खैर मनीषा रानी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैंन फॉलोइंग है.

Related Articles

Back to top button