मनमोहन सिंह की अंतिम तस्वीर वायरल, क्या है सच यहां जानिए?

वो तस्वीर तब की है जब मनमोहन सिंह अस्पताल में बेड पर लेटे हुए थे.उनके साथ एक डॉक्टर खड़े हैं. इस तस्वीर को शेयर करने वाले कई लोगों का कहना है

डिजिटल डेस्क- भारत के पूव प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्र के विद्वान माने जाने वाले डॉक्टर मनमोहन सिंह का 26 दिंसबर की रात को निधन हो गया.92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दिखाई दे रही है.बड़े-बड़े दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

अब सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह के निधन पर एक तस्वीर वायरल है.इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो तस्वीर मनमोहन सिंह के अंतिम दिन की है. जब वो अस्पताल में भर्ती थे…पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वो तस्वीर साल 2021 की है. जब मनमोहन बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. वो तस्वीर तब की है जब मनमोहन सिंह अस्पताल में बेड पर लेटे हुए थे.उनके साथ एक डॉक्टर खड़े हैं. इस तस्वीर को शेयर करने वाले कई लोगों का कहना है कि ये मनमोहन सिंह की अंतिम तस्वीर है. पर ऐसा नहीं है उसके बाद वो कई सावर्जनिक जगहों पर भी दिखाई दिए.

रिसर्च में चला पता….

तस्वीर को लेकर रियेल्ट चेक में पता चला कि 14 अक्टूबर 2021 में वीडियो रिपोर्ट में ये वायरल है.लेकिन उस समय में जो फोटो दिखी. उसमें मनमोहन सिंह तो बिस्तर पर हैं ही साथ ही तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी नजर आ रहे हैं. यानी, वायरल फोटो इसी फोटो को क्रॉप करके बनी है और उसमें मनसुख मांडविया वाला हिस्सा हटा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button