लखनऊ पहुंचे मनोज मुंतशिर शुक्ला, मोनू टी स्टाल पर चाय का लिया लुत्फ

मोनू टी स्टाल, जो कि लखनऊ की चाय प्रेमियों के बीच बेहद प्रसिद्ध है, पर शुक्ला ने कुछ देर रुककर चाय का लुत्फ लिया और वहां के खास स्वाद को सराहा।

लखनऊ: मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला आज लखनऊ पहुंचे और उन्होंने शहर की प्रसिद्ध चाय का आनंद लिया। उन्होंने गोमती नगर स्थित हिंदुस्तान टाइम्स कार्यालय के पास मोनू टी स्टाल पर जाकर चाय पी। इस दौरान शुक्ला ने वहां की चाय की तारीफ करते हुए कहा कि “लखनऊ में सबसे उम्दा चाय यहीं मिलती है।”

मोनू टी स्टाल, जो कि लखनऊ की चाय प्रेमियों के बीच बेहद प्रसिद्ध है, पर शुक्ला ने कुछ देर रुककर चाय का लुत्फ लिया और वहां के खास स्वाद को सराहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “अगर आपको लखनऊ में बंद मक्खन और चाय का मजा लेना है तो सबसे अच्छी चाय और बंद मक्खन आपको यहीं मिलेगा।”

मनोज मुंतशिर शुक्ला के इस सादगी भरे अंदाज को देख वहां मौजूद चाय प्रेमियों ने उनका स्वागत किया और स्टाल के मालिक मोनू को बधाई दी। शुक्ला का कहना था कि लखनऊ की चाय का अपना एक अलग ही स्वाद है जो किसी अन्य शहर में नहीं मिलता।

मोनू टी स्टाल पर चाय की दीवानगी को देखते हुए शुक्ला ने इसे लखनऊ की पहचान के रूप में स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button