
मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले मंसूर आलम ने इस बार 5,700 थर्माकोल गिलासों से एक बेहद खास और भव्य ताजिया बनाकर क्षेत्र में अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस मेहनत और कलात्मकता को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
साधारण परिवार का युवक, असाधारण कल्पना
महज 28 वर्षीय मंसूर एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे बुनाई और मजदूरी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित संसाधनों में उन्होंने 22 दिनों तक लगातार मेहनत कर यह ताजिया तैयार किया। उनका कहना है कि यह ताजिया अन्य ताजियों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें केवल थर्माकोल और थर्माकोल के गिलासों का ही प्रयोग किया गया है।
पिछले साल भी बनाया था चार लाख तीलियों से ताजिया
मंसूर की रचनात्मकता केवल इस वर्ष तक सीमित नहीं रही। पिछले वर्ष उन्होंने 4,30,000 माचिस की तीलियों से भी एक अनूठा ताजिया बनाकर सबको चौंका दिया था। यह सिलसिला उन्होंने इस साल भी बरकरार रखा और थर्माकोल गिलासों से यह अद्भुत ताजिया तैयार कर दिया।
लोगों में देखने की होड़, तारीफों की बौछार
गांव से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक मंसूर के इस ताजिया की चर्चा जोरों पर है। लोग ताजिया देखने के लिए कतारों में पहुंच रहे हैं और मंसूर की कल्पनाशीलता, समर्पण और मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।


