Paris Olympics 2024: क्लोजिंग सेरेमनी में पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को भारत के ध्वजवाहक की दी गई जिम्मेदारी

पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीत है। इस दौरान मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

पेरिस ओलंपिक 2024 अपने अंतिम पड़ाव में है। 26 जुलाई से शुरू हुआ ओलंपिक गेम्स का क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त को होगा। वहीं इस क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक दल की जिम्मेदारी मनु भाकर और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को दी गई है। आपको बता दें ओपनिंग सेरेमनी में महिला दल की जिम्मेदारी पीवी सिंधू को दी गई थी, जबकि पुरूष दल के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी शरत कमल को दी गई थी।

पीटी ऊषा ने नाम का किया ऐलान

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने दोनों के नाम का ऐलान किया है। वहीं पीआर श्रीजेश के साथ शेफ-डी-मिशन गगन नारंग और भारतीय दल क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल होगा। पीटी ऊषा ने क्लोजिंग सेरेमनी के लिए ध्वजवाहक के रूप में नीरज चोपड़ा से बात की थी, लेकिन उन्होंने मना करते हुए यह जिम्मेदारी पीआर श्रीजेश को देने की बात कही थी।

पीआर श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा

गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हॉकी से अलविदा कह दिया है। उन्होंने 4 बार ओलंपिक गेम्स खेला है, जिसमें दो बार भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, इससे पहले भी टोक्यो ओलंपिक 2020 में हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

मनु भाकर ने जीता दो मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीत है। इस दौरान मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा 10 मीटर मिक्स्ड एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

Related Articles

Back to top button