
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धा में मुन भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस जीत के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक गेम्स में दो मेडल पाने वाली पहली भारतीय एथलीट बन चुकी है। बता दें इससे पहले मनु भाकर ने 10 मी एयर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया था।
कोरिया की जोड़ी को हराया
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धा में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी को हराया। बता दें इस प्रतिस्पर्धा में भारत ने कोरिया को 16-10 के स्कोर के अंतर से हराया था। इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने भारत को ओलंपिक 2024 में पहला मेडल दिलवाया था।
पीएम मोदी ने दी बधाई
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी की जीत पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दोनों एथलीट को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने लिखा कि हमारे निशानेबाज हमें निरंतर गौरवान्वित करते रहे हैं। दोनों एथलीट ने शानदार कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया। इससे भारत बहुत प्रसन्न है। वहीं उन्होंने मनु भाकर के लिए लिखा कि यह उनका लगातार दूसरा पदक है, जोकि उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।
सीएम योगी ने भी जीत की दी बधाई
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। इस दौरान उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दोनों एथलीट को हार्दिक बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही लिखा की आप दोनों की उपलब्धि से पूरा राष्ट्र हर्षित एवं गर्वित है।









