RESULTS: शुरुआती रुझनों में सपा के कई दिग्गज आगे, कुंडा में राजा भैया ने बनाई है बढ़त

उत्तर प्रदेश के रिजल्ट्स के रुझान आने शुरू हुए हैं, रुझानों में भाजपा आगे है तो वही समजवाजी पार्टी भी जरदस्त बढ़त बनाये हुए है. इन रुझानों को देखने के साथ यही प्रतीत हुआ है कि प्रदेश में जबरदस्त तरीके की लड़ाई है है. शुरुआती रुझानों में अभी तक कई सीटों के रुझान आएं हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रिजल्ट्स के रुझान आने शुरू हुए हैं, रुझानों में भाजपा आगे है तो वही समजवाजी पार्टी भी जरदस्त बढ़त बनाये हुए है. इन रुझानों को देखने के साथ यही प्रतीत हुआ है कि प्रदेश में जबरदस्त तरीके की लड़ाई है है. शुरुआती रुझानों में अभी तक कई सीटों के रुझान आएं हैं.
शुरुआती रुझान में तिंदवारी से भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद आगे भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद 1043 वोट से आगे वाराणसी उत्तरी से बीजेपी के रविन्द्र जायसवाल आगे वाराणसी दक्षिणी से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी आगे वाराणसी कैंट से बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव आगे सेवापुरी सीट से सपा सुरेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं.

अमरोहा सदर से सपा के महबूब अली आगे रामपुर मनिहारन सीट से BJP के देवेंद्र आगे शामली के थाना भवन से BJP के सुरेश राणा पीछे जौनपुर के मल्हनी से धनंजय सिंह आगे रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह आगे प्रयागराज पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे आगरा ग्रामीण से BJP की बेबी रानी मौर्य पीछे रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खां आगे नोएडा से कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक पीछे मेरठ के सरधना से BJP के संगीत सोम पीछे हरदोई से बीजेपी के नितिन अग्रवाल पीछे फाजिलनगर से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्या पीछे गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ आगे नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे शामली के कैराना से नाहिद हसन आगे जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर पीछे करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बहराइच से BJP की अनुपमा जायसवाल पीछे वाराणसी दक्षिण से BJP के नीलकंठ तिवारी पीछे कौशांबी के सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य आगे गंगोह सीट से BSP के नोमान मसूद आगे चल रहे सरोजनी नगर सीट से BJP के राजेश्वर सिंह आगे शिवपुर से सुभासपा के अरविंद राजभर पीछे स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे जसवंतनगर से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आगे शामली की कैराना सीट से नाहिद हसन आगे बलिया सदर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे लखनऊ पूर्वी से BJP के आशुतोष टंडन आगे लखनऊ कैंट से BJP के बृजेश पाठक आगे लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मेहरोत्रा आगे बक्शी का तालाब से SP के गोमती यादव आगे मोहनलालगंज से सपा की सुशीला सरोज आगे लखनऊ की मलिहाबाद से BJP की जया देवी आगे लखनऊ नॉर्थ से BJP के नीरज वोरा आगे मथुरा से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा आगे फाजिलनगर सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्या आगे इटवा सीट से बीजेपी के सतीश द्विवेदी पीछे सपा के माता प्रसाद पांडेय ने बनाई बढ़त बनाये हैं.

Related Articles

Back to top button