मरीन इंजीनियर को किया डिजिटल अरेस्ट, वसूले 84 लाख

डिजिटल अरेस्ट का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण दोबार देखने को मिला है।

डिजिटल अरेस्ट का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण दोबार देखने को मिला है। बता दें लखनऊ में मरीन इंजीनियर को 48 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। इस दौरान उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इंजीनियर को उलझा दिया गया उसके बाद उससे करीब 84 लाख रुपये वसूले। साइबर ठगों ने मरीन इंजीनियर एके सिंह को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे ठगी की। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज कराई है।

नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने का लगाया आरोप

जानकारी मिल रही है कि ठगों ने इंजीनियर ए के सिंह को नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके अलावा उनके खाते की जांच करने की बात कहकर कुल 11 खातों से करीब 84 लाख रुपये ट्रांसफर किये। बता दें इंजीनियर का परिवार पूरे दो दिनों तक ऐसे डिजिटल अरेस्ट में ही रहा, जिसकी उन्हें भनक बिलकुल भी नहीं थी।

Related Articles

Back to top button