पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले विभागों को करें चिन्हित, हर जनपद में 75 सरोवर बनाने का संकल्प- सीएम योगी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए और वनों की सुरक्षा के लिए सीएसआर फंड से ढाई सौ मोटर बाइक, 35 स्कूटी वन विभाग को प्रदान की।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए और वनों की सुरक्षा के लिए सीएसआर फंड से ढाई सौ मोटर बाइक, 35 स्कूटी वन विभाग को प्रदान की। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि हम हर वर्ष 30 से 35 करोड़ वृक्षारोपण करते हैँ लेकिन उन वन सम्पदा का संरक्षण भी करना आवश्यक है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता मे उत्तरप्रदेश के लिए 12 स्वर्ण पदक,18 रजत पदक,13 कांसय् पदक विजेता इन सभी वन अधिकारियों का हृदय से अभिनंदन। खेलकूद मे बिना भेदभाव क्लास 1 से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने भाग लिया, खेलकूद मे हार जीत की चिंता किये बगैर,स्वस्थ प्रस्तिस्पर्धा करके समाजिक संदेश देता है। उन्होने कहा कि अभी 43 मेडल प्राप्त हुए,उम्मीद है कि अगली बार नंबर 1 स्थान प्राप्त होगा।

सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के क्या प्रभाव होंगे ये आज की सबसे बड़ी समस्या है,जलवायु परिवर्तन से जीव के साथ सृष्टि को बचाना बड़ी चुनौती है, हमारा प्रयास हो की खेलकूद को हर स्तर पर बढ़ाना चाहिए, मुझे प्रसन्नता है की वन विभाग के पास ऐसे ड्राइवर हैं जो वेटलिफ्टिंग मे स्वर्ण पदक जीते, यानी कल को कोई वन माफिया भिड़ गया तो उसे अकेले ही पटक देने की क्षमता है। उन्होने कहा कि पिछले छ वर्ष मे उत्तरप्रदेश मे 100 करोड़ वृक्षारोपण हुआ, फारेस्ट कवर बढ़ा, वन्य जीव भी बढ़े, अवैध खनन भी प्रतिबंधित किया गया, टाइगर रिजर्व की नई साइट बन रही है, वन विभाग उन सभी विभागों को चिन्हित करें जहां से पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मे हर जनपद मे अमृत सरोवर बन रहे हैं हजारों सरोवर बने, वन विभाग को इन्हे पर्यावरण वृक्षारोपण के कार्य करने चाहिए, हम इसमे ग्राम पंचायत,क्षेत्र व जिला पंचायत की सहायता ले सकते है। उन्होने कहा कि वन्य जीवो के प्रति सकारात्मक भाव लोगो के मन मे पैदा करना होगा, जीवन चक्र केवल मनुष्य से नही, जीव और मनुष्य के बेहतर समन्वय से चलेगा, जीव चक्र को बनाकर चलना होगा। उन्होने कहा कि वन विभाग को बारह सिंघा जो राज्य पशु है उसके संरक्षण,संवर्धन के लिए पार्क स्थापित करे, इसी तरह राज्य पक्षी सारस के भी संरक्षण संवर्धन करने की प्रक्रिया करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button