मारुति सुजुकी ने 2025 में किया रिकॉर्ड प्रोडक्शन,22.55 लाख यूनिट्स का किया प्रोडक्शन

डेस्क : मारुति सुजुकी इंडिया ने 2025 में 22.55 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है, जो कंपनी के अब तक के सबसे ज़्यादा प्रोडक्शन का रिकॉर्ड है। यह लगातार दूसरा साल है जब मारुति ने सालाना 20 लाख यूनिट्स से ज़्यादा का प्रोडक्शन किया है।

प्रोडक्शन में घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट शामिल
इस प्रोडक्शन में घरेलू बिक्री, एक्सपोर्ट और ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) सप्लाई के लिए तैयार की गई गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, इस साल प्रोडक्शन वॉल्यूम में टॉप पांच मॉडल्स में फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट, डिज़ायर और अर्टिगा शामिल थे।

मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान:
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, हिसाशी ताकेउची ने कहा, “यह रिकॉर्ड प्रोडक्शन हमारे कर्मचारियों के समर्पण और हमारे सप्लायर पार्टनर्स के साथ हमारे मजबूत तालमेल का नतीजा है।” उन्होंने कहा कि कंपनी ने उच्च स्तर पर लोकलाइजेशन की वजह से वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी बनाए रखते हुए यह माइलस्टोन हासिल किया, जो भारत के ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम की ताकत और ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस को दर्शाता है।

भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव के तहत कमिटमेंट:
हिसाशी ताकेउची ने यह भी कहा, “हम भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव के तहत अपने मैन्युफैक्चरिंग फुटप्रिंट को बढ़ाने और भारत की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी को मजबूत करने के लिए कमिटेड हैं।”

मारुति सुजुकी की मजबूत बिक्री और ग्रोथ:
भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने कैलेंडर ईयर 2025 को मजबूत ग्रोथ के साथ खत्म किया है। दिसंबर 2025 में मारुति सुजुकी ने 217,854 यूनिट्स की सेल्स रिपोर्ट की, जो एक साल पहले 178,248 यूनिट्स से ज़्यादा थी। डोमेस्टिक सेल्स 182,165 यूनिट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई, जिससे कॉम्पैक्ट कारों और यूटिलिटी व्हीकल्स की मजबूत डिमांड का पता चलता है।

रिकॉर्ड एक्सपोर्ट:
कंपनी ने 2025 के पूरे साल के लिए 2.35 मिलियन यूनिट्स की अब तक की सबसे ज़्यादा टोटल सेल्स दर्ज की, जिसमें लगभग 396,000 यूनिट्स का रिकॉर्ड एक्सपोर्ट भी शामिल है। यह आंकड़े भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बढ़ती क्षमता और ग्लोबल डिमांड को दर्शाते हैं।

Related Articles

Back to top button