
New Delhi: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय रेलवे के माध्यम से 5.18 लाख गाड़ियों की ढुलाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह किसी एक वर्ष में कंपनी की अब तक की सबसे अधिक रेलवे शिपमेंट है।
कंपनी ने बताया कि वर्ष 2014-15 से अब तक उसने कुल 24 लाख वाहनों को रेलवे के ज़रिए देशभर में भेजा है। कंपनी फिलहाल भारत के 600 से अधिक शहरों को 20+ रेलवे हब्स से सेवा प्रदान कर रही है।
Maruti Suzuki न केवल घरेलू डिलीवरी के लिए बल्कि मुंद्रा और पिपावाव बंदरगाहों तक वाहनों के निर्यात के लिए भी रेलवे का उपयोग करती है।
प्रबंधन का बयान:
कंपनी के एमडी और सीईओ हिसाशी टेकुची ने कहा,
“हमारे लिए गाड़ियों और संचालन दोनों स्तरों पर कार्बन उत्सर्जन में कटौती सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने आगे बताया कि Maruti Suzuki भारत की पहली कंपनी थी जिसे 2013 में ऑटोमोबाइल फ्रेट ट्रेन चलाने का लाइसेंस मिला था।
“अब तक हमने करीब 24 लाख वाहनों को रेलवे से भेजा है और हमारा लक्ष्य है कि 2030-31 तक 35% गाड़ियों की ढुलाई रेलवे से हो।”
क्या है खास:
- कंपनी के पास 40 से अधिक फ्लेक्सी डेक रैक हैं, हर एक में लगभग 300 वाहन ले जाने की क्षमता है।
- इस कदम से 1.8 लाख टन CO₂e उत्सर्जन टालने में सफलता मिली है।
- साथ ही 630 लाख लीटर से अधिक ईंधन की बचत हुई है।









