
टेक डेस्क: जब भी भारतीय कार बाज़ार में बड़ी 7 सीटर कार की बात आती है तो लोग सबसे पहले Toyota Innova पर ही भरोसा करते हैं, भारत में Innova अपने आप में ही एक ब्रांड बन चुका है, हैरान मत होइये शीर्षक में टोयोटा के बजाये मारुती सुज़ुकी की Innova सही लिखा है, जी हाँ टोयोटा की प्रसिद्ध Innova को अब मारुती सुज़ुकी भी अपने अलग नाम “Invicto” से बेचेगा।
दरअसल हाल ही में टोयोटा ने Innova को नए अवतार Innova Hycross के नाम से लॉन्च किया था बता दें की ये नयी कार सिर्फ पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड ऑप्शन में लॉन्च हुई थी, और अब सुज़ुकी और टोयोटा के आपसी समझौते के चलते अब मारुती सुजुकी भी इसको भारत में बेचेगा, पिछले कुछ दिनों में हमने इस समझौते के अंतर्गत कुछ गाड़ियों का आदान प्रदान देखा है, जैसे मारुती की Baleno टोयोटा Glanza के नाम से बेचता है, अब मारुती सुज़ुकी Innova Hycross को Invicto के नाम से लॉन्च करने के लिए तैयार है।
सुजुकी ने Invicto की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है, एमपीवी 5 जुलाई, 2023 को देश में लॉन्च होने वाली है और Invictio मारुती सुज़ुकी की अब तक की सबसे बड़ी और महंगी गाड़ी होगी जो भारत में लॉन्च होगी, कहा ये जा रहा है की Invicto केवल एक ही मॉडल में उपलब्ध होगी जो की टोयोटा Innova Hycross का टॉप मॉडल होगा और यह हाइब्रिड अवतार में बेची जाएगी, इस कार की कीमत 30 लाख रुपय के आस पास Ex शोरूम हो सकती है।









