सरिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हादसे में दो मजदूरों की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में थाना हरदुआगंज क्षेत्र स्थित ताला नगरी की मनकामेश्वर सरिया फैक्ट्री में भट्टी फटने से आग से झुलस कर दो मजदूरों की मौत हो गई. पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में थाना हरदुआगंज क्षेत्र स्थित ताला नगरी की मनकामेश्वर सरिया फैक्ट्री में भट्टी फटने से आग से झुलस कर दो मजदूरों की मौत हो गई. पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर करीब पांच घण्टे बाद काबू पाया. पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. फायर ब्रिगेड कर्मी आग लगने की जांच में जुटे. डीएम, एसएसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों के उपचार की व्यवस्था करने में जूटे.

आपको बता दें कि ताला नगरी स्थित मनकामेश्वर सरिया फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को 5:30 बजे लोहा गलाने की भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया. अचानक भट्टी में विस्फोट होने से फैक्ट्री में आग लग गई और आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से आपकी चपेट में आकर झुलस गए. घटना के उपरांत फैक्ट्री में मजदूर वह फैक्ट्री प्रबंध के सहित अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाने को सुरक्षित स्थान की तरफ भाग निकले. आग में देखते-देखते फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और ऊंची ऊंची आज की लपटे उठने के साथ धुआ उठने लगा.

फैक्ट्री में आग लगने से ताला नगरी में अपराध असली मच गई और मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मी स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए. आंख की चपेट में आकर फैक्ट्री कर्मी सुभाष चौहान निवासी सुनामई, थाना जवां, सतीश निवासी भटोला थाना हरदुआगंज की मौके पर ही मौत हो गई. वही हरी बाबू , सुमित सोलंकी, पप्पू पाल ,धर्मेंद्र आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जे.एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ऐसे में जिलाधिकारी विशाख ने बताया कि जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताला नगरी में शाम 5:30 बजे सरिया फैक्ट्री में आग लगने पर दो मजदूरों की मौत की पर मौत हो गई. वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था कराई जा रही है. आज पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. आग लगने के सही कर्म की फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है. जिला प्रशासन घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. घटना के संबंध में जांच के उपरांत जांच रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button