
फिरोजाबाद- काठ बाजार में भीषण अग्निकांड हादसा हो गया है. डेढ़ सौ से अधिक दुकानों में आग लग गई. अग्निकांड को लेकर कहा जा रहा है कि समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंची.
बाद में गाड़ियां पहुंची भी तो उनमें पानी नहीं था. इसी के बाद भी दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अग्निकांड कराया गया है. करोड़ों के सामान को जलता देख रहे दुकानदार लाचार हो गए.
फिरोजाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 29, 2023
➡काठ बाजार अग्निकांड हादसे का मामला
➡150 से अधिक दुकानों का सामान जलकर राख
➡सामान हटाने पहुंची जेसीबी को देखकर भड़के दुकानदार
➡मौके पर पहुंची जेसीबी का दुकानदारों ने किया विरोध
➡पूर्व में दुकानों को तहस-नहस करने की दी थी धमकी
➡दुकानदारों ने आग लगाने का आरोप… pic.twitter.com/QjTiDtLCro
घटना की सूचना पर नगर विधायक मनीष असीजा ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए. आगरा मैनपुरी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई.फायर बिग्रेड की 2 दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. एसपी सिटी, सीओ सिटी, मजिस्ट्रेट तमाम अधिकारी मौजूद रहे. नगर निगम के टैंकरों से आग को बुझाने की कोशिश की गई. अग्निकांड की जांच के लिए टीम बनाई गई हैं. थाना उत्तर इलाके के रामलीला चौराहा की ये घटना है.
अग्निकांड की वजह से दुकानदारों को करोड़ों का नुकसान हुआ. पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. भारी नुकसान पर पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि 20 साल पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था. हादसे में कोई मुआवजा नहीं मिला,न ही कोई सहूलियत मिली.









