गुरुवार को लखीमपुर हिंसा कांड को लेकर लखनऊ में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा जीपीओ गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला। अजय कुमार लल्लू ने कहा, जब तक अजय कुमार टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे को बाहर भी उठाएंगे और विधानसभा में भी उठाएंगे। इस लड़ाई को मज़बूती से अंजाम तक पहुंचाएंगे।
बीते बुधवार को लखीमपुर कांड में एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। विपक्ष लगातार सरकार से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी का एक पत्रकार को धमकाने का वीडियो सामने आया है। बता दें, एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लखीमपुर कांड एक सुनियोजित घटना थी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है।