भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत 2 अगस्त से होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला आर. प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि सीरीज के पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ी स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं। वहीं, उनकी जगह टीम में अन्य खिलाड़ियों को जगह मिल गई है।
दो खिलाड़ी हुए बाहर
T20I सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद भारत वनडे सीरीज को भी जीतने के इरादे से उतरने वाली है। इसी बीच श्रीलंका किक्रेट के लिए बुरी खबर है। टीम के दो बेहतरीन गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। वहीं, नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा पहले से ही टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मोहम्मद शिराज और ईशन मलिंगा को मिली जगह
चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हुए मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका की जगह मोहम्मद शिराज और ईशन मलिंगा लेंगे। साथ ही स्टैंड बाय के रूप में कुसल परेरा, प्रमोद मधुशन और जैफ्री वांडरसे को शामिल किया गया है।
जानें कौन हैं मोहम्मद शिराज
मोहम्मद शिराज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। गेंदबाज की उम्र 29 साल है। 8 सालों से शिराज श्रीलंकाई घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, जिनमें उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है। इस दौरान 47 मैचों में कुल 80 विकेट हासिल कर लिए हैं।