
Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित सिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर के कई वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. ऐसे में आज हम बात करेंगे मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हो रही एक बड़ी समस्या के बारे में… वो समस्या हैं… VIP दर्शन के नाम पर भक्तों से हो रही वसूली। क्या आप जानते हैं कि मंदिर में दर्शन के लिए कुछ लोग भक्तों से पैसा लेकर उन्हें विशेष सुविधा देते हैं? चलिए इस पूरे मामले को समझते हैं।
VIP दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। लेकिन मंदिर के बाहर सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को लेकर एक बड़ा खेल चल रहा था। कुछ सिक्योरिटी एजेंसियां और बाउंसर भक्तों से VIP दर्शन के नाम पर पैसा वसूलते थे। इसका मतलब ये था कि अगर कोई भक्त दर्शन में जल्दी जाना चाहता था तो उसे इन लोगों को मोटा पैसा देना पड़ता था। पैसे लेने के बाद ये बाउंसर भक्तों के साथ मंदिर में खास व्यवस्था करवाते थे ताकि उनका दर्शन आसानी से हो जाए। पुलिस ने इस मामले की जांच की और दो बाउंसर — रोहित और लक्की — को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि वे VIP दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली करते थे।
मोटी दक्षिणा लेकर VIP दर्शन
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। मंदिर के पंडितों के कुछ खास लोग यानि की पंडाओ के चेले भी इस धंधे में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ये पंडित भक्तों से मोटी दक्षिणा लेकर VIP दर्शन करवाते हैं। इसका मतलब हुआ कि सिर्फ वे लोग ही आराम से दर्शन कर पाते हैं, जो ज्यादा पैसा देने को तैयार हों।
वसूली पर जल्द से जल्द रोक
इससे बाकी आम भक्तों को मुश्किल होती है और मंदिर की पवित्रता पर भी सवाल उठते हैं। यह वसूली का खेल मंदिर की सच्ची भावना के खिलाफ है। भक्त तो मंदिर में बिना किसी भेदभाव के आकर भगवान का दर्शन करना चाहते हैं। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि सरकार और मंदिर प्रशासन इस वसूली पर जल्द से जल्द रोक लगाए। मंदिर का दर्शन सभी भक्तों के लिए निष्पक्ष और आसान होना चाहिए।









